मृतका का प्रेमी है आरोपी
पुलिस ने अदालत में पेश किया
सतना: शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार और बुधवार की रात दो बच्चों के साथ सात माह की गर्भवती महिला की हत्या करने के आरोपी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ में आया आरोपी मृतका का प्रेमी कमलेश चौधरी है। जिसे कार्रवाही के बाद पुलिस ने शुक्रवार को अदालत में पेश कर दिया।
गौरतलब है कि तिघरा रेलवे ट्रेक पर राकेश चौधरी पिता गंगा प्रसाद चौधरी (32) निवासी ग्राम तिघरा लौहरौरा का शव मिला था।
इसके बाद मृतक राकेश की गर्भवती पत्नी संगीता वर्मा (24) व उसके दो पुत्र निखिल चौधरी (8), ऋषभ (6) का शव किराए के बंद कमरे में से बरामद किया गया था। इस हत्याकांड के पीछे यह बात सामने आई थी कि संगीता पति राकेश के साथ रहते हुए अपने प्रेमी कमलेश से लगातार संपर्क में थी। वारदात से पहले तक वह प्रेमी से बात करती रही और यही बात संगीता के पति राकेश को नागवार गुजरी थी। इसलिए उसने गर्भवती पत्नी, बेटों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या कर ली। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी कमलेश चौधरी को बीएनएस की धारा 108 के तहत गिरफ्तार किया है।