जबलपुर: नरसिंहपुर के युवक ने शहर में जहरीली वस्तु का सेवन कर खुदकुशी कर ली। मृतक ने यह आत्मघाती कदम किन परिस्थितियों में उठाया यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मर्ग कायम कर पतासाजी में जुट गई है।
लार्डगंज पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली कि शुभम राय 23 वर्ष निवासी ग्राम बिलेहरा थाना नरसिंहपुर का गोलबाजार में अज्ञात जहर का सेवन करने के उपरांत मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रात लगभग 11-30 बजे भर्ती कराया गया था दौरान उपचार के रात 1 बजे शुभम राय की मौत हो गई।