मुंबई, 11 मई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री शर्मिला टैगोर 11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है।
शर्मिला टैगोर काफी समय से फिल्मों से दूर है।शर्मिला फिल्म ‘गुलमोहर’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं।इस फिल्म में शर्मिला टैगोर बत्रा परिवार की कुलमाता के रूप में नजर आएंगी।
उनके साथ मनोज बाजपेई,अमोल पालेकर,सूरज शर्मा और सिमरन ऋषि बग्गा भी इस फिल्म में नजर आएंगे।
फिल्म ‘गुलमोहर’ को फॉक्स स्टार स्टूडियोज के प्रोडक्शन में चाल्कबोर्ड एंटरटेंटमेंट और ऑटोनोमस वर्क्स के सहयोग से बनाया जा रहा है।फिल्म को अगस्त में रिलीज किया जाएगा।फिल्म की स्क्रिप्ट को राहुल चित्तेला और अर्पिता मुखर्जी द्वारा लिखा गया है।फिल्म का संगीत सिद्धार्थ खोसला ने दिया है।
फिल्म की कहानी पूरी तरह पारिवारिक है।इसमें मल्टी जेनरेशन बत्रा फैमिली को दिखाया गया है।परिवार 34 साल पुराने घर को छोड़ने का फैसला करता है।
इस दौरान कुछ हकीकतें सामने आती हैं।