1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी कल्कि 2898 एडी

मुंबई, 12 जुलाई (वार्ता)फिल्म कल्कि 2898 एडी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। ओपनिंग डे पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले ।कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन वर्ल्डवाईड ग्रास 191.5 करोड़ की कमाई की थी।फिल्म ‘कल्कि-2898 एडी’ को प्रदर्शित हुये 15 दिन हो चुके है।’कल्कि 2898 एडी’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है।

क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म भारत ही नहीं विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई के साथ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। 15 दिनों में फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रास 1000 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’ 7वीं भारतीय फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘दंगल’, ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ भी व्लर्डवाईड 1000 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

Next Post

केजरीवाल को जमानत सत्य की जीत, भाजपा के षड़यंत्र की हार :‘आप’

Fri Jul 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 12 जुलाई (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम ज़मानत पर खुशी व्यक्त करते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सत्य की जीत और भाजपा के षड़यंत्र […]

You May Like