इस्लामाबाद 08 मई (वार्ता) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को नेशनल असेंबली बुलाई है।
डाॅ.अल्वी ने संविधान के अनुच्छेद 54 के तहत और प्रधानमंत्री की सलाह पर इस सत्र बुलाया।
सरकार बदलने और नए प्रधानमंत्री तथा एसेंबली के नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद यह नेशनल असेंबली का पहला सत्र होगा।
सत्र का एजेंडा क्या होगा, यह शनिवार को नेशनल असेंबली की सोमवार की बैठक के लिए जारी नहीं किया गया लेकिन उम्मीद है कि आज देर शाम तक इसे जारी कर दिया जाएगा।