एसडीएम ढीमरखेड़ा ने किया उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
बीएमओ डा. प्रसाद ने अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों से तलब किया स्पष्टीकरण
कटनी: ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां कई स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले और एस डी एम को प्रसूति वार्ड में पर्याप्त साफ़ -सफाई नहीं मिली। इस दौरान विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ बी के प्रसाद मौजूद रहे। एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके ने सभी अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इन्हें मिला नोटिस
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित मिले जिन स्वास्थ्य कर्मियों को बी एम ओ डा प्रसाद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनमें नर्सिंग आफिसर अंबिका चौधरी, नेत्र सहायक बी एम पटेल,ए एन एम पोषण पुनर्वास केंद्र मुन्नी वर्मा, रत्ना उइके, डाक्टर नीतू कुंबेला एवं डाक्टर इशरत जहां सहित आर बी एस के की एएन एम और लैब टेक्नीशियन शगुफ्ता आफरीन और फार्मासिस्ट शैलेन्द्र शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन सभी से तीन दिन में जवाब मांगा गया है।