50 बोरी मूंग, 10 कट्टी चना ले गए चोर

जबलपुर: बेलखेड़ा स्थित एक गोदाम के दरवाजे का कुदा तोडक़र अज्ञात चोर 50 बोरी मूंग एवं 10 कट्टी चना ले उड़े। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक रमेश पटेल 34 वर्ष निवासी  बेलखेड़ी  ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह खेती एवं पूजा पटैल इण्डेन गैस  ऐजेन्सी  गैस वितरण का कार्य करता है। बेलखेड़ा स्थित गोदाम में इण्डेन गैस सिलेण्डर एवं घरेलू अनाज भी रखता है।

गोदाम में  50 कट्टी मूंग एवं चना 10 कट्टी एवं 20 कट्टी गेहूँ तथा 20 कट्टी मक्का रखा था। मंगलवार को गोदाम गया तो गोदाम की बाउण्डरी के दोनों दरवाजे एवं गोदाम का दरवाजा भी खुला हुआ था तीनों के ताले नहीं थे बीच वाले दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो अनाज की कट्टी अस्त-व्यस्त थी 50 बोरी मूंग एवं 10 कट्टी चना नहीं था काई अज्ञात चोर चोरी मूंग एवं चना  कीमती  96 हजार रूपये का चोरी कर ले गया है।

Next Post

धौहनी के आदिवासी बस्ती में पेयजल संक ट गंभीर

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : देवसर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत धौहनी के आदिवासी बस्ती में पेयजल संकट इतना गंभीर हो गया है कि बाल्टी भर पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। हालांकि एक स्थानीय व्यक्ति जनरेटर चलाकर […]

You May Like