उज्जैन: श्रावण-भादो मास में महाकाल मंदिर में रोज तडक़े 4 बजे की भस्मारती का समय बदलेगा। इस बार श्रावण मास 22 जुलाई से लग रहा है। इसी दिन से नया समय लागू होगा जो कि शाही सवारी निकलते 2 सितम्बर तक जारी रहेगा। श्रावण-भादो मास में मंदिर के रोज सुबह 3 बजे व प्रति सोमवार को रात 2.30 बजे पट खुलेंगे।
जबकि आम दिनों में सुबह 4 बजे पट खोले जाते हैं। इस दौरान रात 3 से 5 बजे तक प्रतिदिन व सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक भस्मारती होगी। आगामी 3 सितम्बर से वापस रोज तकी तरह पट खुलने का समय बदल जाएगा। अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ ले सके इसके लिए जल्दी पट खोलने का नियम है।