सोलहवें वित्त आयोग ने सलाहकार परिषद का गठन किया

नयी दिल्ली (वार्ता) सोलहवें वित्त आयोग ने एक सलाहकार परिषद का गठन किया है जिसमें डॉ डी.के. श्रीवास्तव, नीलकंठ मिश्र, डॉ पूनम गुप्ता, सुश्री प्रांजुल भंडारी और राहुल बाजोरिया शामिल है।

आयोग ने आज यहां कहा कि डॉ. पूनम गुप्ता इस सलाहकार परिषद की संयोजक होंगी।

इस सलाहकार परिषद की भूमिका और कार्य में किसी भी संदर्भ की शर्तों (टीओआर) या संबंधित प्रासंगिक विषयों पर आयोग को सलाह देना।

कागजात या शोध अध्ययन की तैयारी में सहायता करना और वित्त आयोग द्वारा शुरू किए गए अध्ययनों की निगरानी या मूल्यांकन करना ताकि आयोग के टीओआर में वर्णित मुद्दों के बारे में उसकी समझ बेहतर हो सके।

राजकोषीय हस्तांतरण से संबंधित मामलों के बारे में सर्वोत्तम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कार्यप्रणालियों की तलाश करके और आयोग की सिफारिशों की गुणवत्ता, सुलभता एवं कार्यान्वयन को बेहतर करके उसके दायरे व समझ को व्यापक बनाने में मदद करना।

Next Post

उत्तराखण्ड में दो विधानसभा सीट बदरीनाथ और मंगलौर में मतदान शुरू

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 10 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड की दो विधानसभा (विस) सीट 04- बदरीनाथ और 33-मंगलौर में बुधवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। बदरीनाथ में 210 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां कुल 01 लाख, 02 हजार, […]

You May Like