जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों की आधे दिन की सैलरी कटेगी

मंदसौर। हर मंगलवार की तरह आज भी साप्ताहिक जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने आम जनता की समस्या को सुना और मौके पर निराकरण किया। आज (मंगलवार) हुई जनसुनवाई में 107 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे।
कलेक्टर ने सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने की निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों के संबंध में कलेक्टर ने कोषालय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जो जनसुनवाई में अनुपस्थित हैं, उनके आधे दिन का वेतन काटा जाए।
प्रभारी अपर कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई के दिन आम जनता को आने जाने के लिए ई रिक्शा की सुविधा प्राप्त हो। इसके लिए योजना बनाएं। जनसुनवाई के दौरान सीमांकन, बटवारा, नामांतरण से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए जिनका तुरंत निराकरण करने की निर्देश दिए गए।
महाप्रबंधक उद्योग विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि रोजगार से संबंधित जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनका तुरंत निराकरण करें व लोगों को स्वरोजगार योजना का लाभ प्रदान करें। आर्थिक सहायता से संबंधित आवेदनों के लिए निर्देश देते हुए कहा कि नियम अनुसार जांच कर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण, राशन कार्ड, राशन पर्ची, पीएम आवास, पारिवारिक विवाद इत्यादि तरह-तरह के आवेदन प्राप्त हुए।

Next Post

बारिश में नहाते समय युवक पर गिरी आकाशीय बिजली

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देर रात तक पोस्टमार्टम के लिए अड़े रहे परिजन उज्जैन। नीमच के युवक पर बारिश में नहाते समय आकाशीय बिजली गिर गई थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। उसे जिला अस्पताल लाया गया। शाम […]

You May Like