पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा जदयू में हुए शामिल

पटना 09 जुलाई (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी मनीष वर्मा आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में शामिल हो गए।

ओडिशा और बिहार में 21 साल तक आईएएस अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे श्री वर्मा ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

इसके बाद श्री वर्मा ने पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री कुमार ने उन्हें अलग-अलग पदों पर रहते हुए बिहार की सेवा करने का भरपूर मौका दिया है लेकिन अब उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के करिश्माई व्यक्तित्व ने उन्हें और अधिक समर्पण और जोश के साथ बिहार की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। वे अपनी क्षमता के अनुसार पार्टी और लोगों की सेवा करने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। श्री झा और श्री चौधरी ने विश्वास जताया कि श्री वर्मा का व्यापक प्रशासनिक अनुभव पार्टी को मजबूत बनाने और देश के अन्य राज्यों में पार्टी का विस्तार करने में भी सहायक होगा।

उल्लेखनीय है कि आईएएस अधिकारी के रूप में अपने लंबे करियर के दौरान श्री वर्मा ने 2012 तक ओडिशा में काम किया। उसके बाद उन्हें पांच साल के लिए बिहार स्थानांतरित कर दिया गया। वे पटना और पूर्णिया के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

श्री वर्मा ने वर्ष 2018 में आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और उन्हें बिहार के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया था। वर्ष 2022 में उन्हें राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार को सलाह देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त परामर्शी नियुक्त किया गया।

Next Post

शहीद पांचों सैनिकों के शव पहुंचे देहरादून,धामी ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, 09 जुलाई (वार्ता) जम्मू के कठुआ में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए उत्तराखंड के पांच जवानों के पार्थिव शरीर मंगलवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पांचों शहीद जवानों के […]

You May Like