भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा पर कल होने वाले मतदान के पहले भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने वहां के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की है।
श्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि अमरवाड़ा का उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। वहां के मतदाताओं से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि उनका एक-एक मत अमरवाड़ा के विकास को सुनिश्चित करेगा।