घर में 3 जगह सेंध लगाकर लाखों के जेवर ले उड़े चोर

बरही में सनसनीखेज घटना,
बेटी के ब्याह के लिए रखे थे जेवरऔर नगदी

बरही (कटनी)। बेटी के ब्याह के लिए रखे सोना चांदी के आभूषण सहित नगदी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। अज्ञात चोर घर में सेंध लगाकर अंदर घुसे और बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। चोरी की यह सनसनीखेज वारदात बरही थाना के वार्ड क्रमांक 01 में सोमवार मंगलवार की रात घटित हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही बरही थाना पुलिस विनोदकांत सिंह एसआई, व्यास गुप्ता एवं अन्य पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही के साथ ही वारदात की तफ्तीश करने में जुट गए। एक माह पूर्व भी बरही के मैहर मार्ग स्थित 3 घरों में सिलसिलेवार चोरी की वारदात घटित हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ और अब एक बार फिर चोरी की घटना से दहशत का माहौल निर्मित है।

सोता रहा बिलौंहा परिवार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरही के वार्ड क्रमांक 01 में रहने वाले प्रशांत बिलौंहां पिता स्वर्गीय सुभाष बिलौहा के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने ढाई तोला सोने के 2 मंगलसूत्र, कान की झुमकी, आधा किलो चांदी के आभूषण सहित 35000 हजार रुपए नगदी पार कर रफूचक्कर हो गए। बताया गया है कि बिलोहा परिवार सोता रहा, उन्हें चोरी की वारदात की भनक नींद खुलने के बाद लगी।

बिटिया के ब्याह के लिए बने थे जेवरात
पीड़ित प्रशांत बिलौहा ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन शिवी बिलौहा के ब्याह के लिए सोने चांदी के आभूषण बनवाए गए थे जिसे चोरों ने सेंधमारी कर पार कर दिया है। नगदी सहित 3 लाख कीमती सोने चांदी के आभूषण पार होने की जानकारी पीड़ित बिलौहा परिवार ने बरही पुलिस को दिया है, जिसकी विवेचना की जा रही है ।

Next Post

श्री रेवा सिंचाई परियोजना से किसानों में खुशी की लहर किसान संगठन किसानों ने की आतिशबाजी विधायक का माना आभार

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email “”प्रवीण गंगराड़े खातेगांव … खातेगांव/भारतीय किसान संघ भाजपा किसान मोर्चा ,सहायक सचिव संगठन क्षेत्र के किसानों के द्वारा विधायक आशीष शर्मा व सरकार का आभार मानते हुए विधायक आशीष शर्मा का सम्मान किया क्षेत्र के किसानों के […]

You May Like