रजत शर्मा को चुना गया एनबीडीए का अध्यक्ष

नयी दिल्ली, 09 जुलाई (वार्ता) इंडिया टीवी के अध्यक्ष रजत शर्मा को पुन: न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) का अध्यक्ष चुना गया है।
मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक एनबीडीए की बोर्ड की शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान में श्री शर्मा को 2024-25 के लिए पुन: अध्यक्ष बनाया गया।
विज्ञप्ति के मुताबिक चुनाव के बाद श्री शर्मा ने एनबीडीए की बैठक को संबोधित करते हुए समाचार प्रसारकों के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों अपनी राय प्रकट की। उन्होंने कहा, “समाचार प्रसारण उद्योग को बदनाम करने का एक सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। समाचार प्रसारकों पर लगातार हमला करने के लिए डिजिटल मीडिया के एक वर्ग का दुरुपयोग किया जा रहा है।” उन्होंने इस चुनौती का मिलकर मुकाबला किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
इंडिया टीवी के अध्यक्ष ने समाचार उद्योग में आने वाले दबावों पर जोर देते हुए कहा, “हमारे संपादकों, एंकरों और पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है। वे जबरदस्त दबाव में काम कर रहे हैं क्योंकि उनकी विश्वसनीयता को लगातार खतरे में डालने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाया गया है। यह हमारी जिम्मेदारी बनती है और हम सुनिश्चित करें कि उन्हें निष्पक्ष समाचार देने के लिए एक निडर माहौल मिले।”

Next Post

खादी का कारोबार रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 जुलाई (वार्ता) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के उत्पादों की बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 में रिकॉर्ड 1.55 लाख करोड़ रुपये को पार कर गयी है। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार ने मंगलवार को यहां […]

You May Like