11 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे सफाई मजदूर संघ

भोपाल। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ के तत्वधान में 10 जुलाई को राजधानी धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। सफाई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश कॉग्रेस कमेटी सफाई मजदूर कामगार प्रकोष्ठ विगत काफी दिनों से नगर पालिका नगर निगम में अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन पर ज्ञापन देता रहा है। लेकीन सफाई मजदूरों की समस्याओं का निराकरण संपूर्ण मध्यप्रदेश की नगर पालिका और नगर निगम में नहीं किया जा रहा है। इस संदर्भ में मुख्य सचिव को भी लेटर प्रेषित किए जा चुके हैं। शासन द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है इस कारण मजबूर होकर समस्याओं से तंग आकर फिर धरना प्रदर्शन के रास्ते पर चलने को मजबूत होना पड़ रहा है।

मजदूर कामगार प्रकोष्ठ की यह है प्रमुख मांगे

1 मध्य प्रदेश समस्त नगर पालिका में कार्यरत दैसिक वेतन भोगी संविदा कर्मी और ठेका कर्मियों को नियमित किया जाए

2 नगर निगम नगर पालिका परिषद और पंचायत में कार्यरत सफाई कामगार वर्ग के श्रमिक व्यक्ती की मलमूत्र आदि के कार्यों में रहने के कारण जल्दी बीमार होते हैं और मृत्यु को ग्रसित हो जाते हैं इसलिए स्वैच्छिक संवानिवृत्ति योजना मेडिकल आधार पर लागू की जाए

3 गंदे हाथों में जलन और चीबीमारी से जल्दी ग्रस्त होने के कारण स्वास्थ्य लाभ ठीक नहीं रहता दवा, पोषण की व्यवस्था ठीक नहीं कर पाते इसलिए इनका जोखिम भत्ता न्यूनतम राशिः Rs. 5000 की जाए।

4 कोरोला का हाल में मध्यप्रदेश शासन द्वारा घोषित कोरोना वॉरियर्स के नाम से रुपर 10000 की लंबित सहायता राशि सीड्स अन्य सभी सफाई कर्मियों को दी जाए

5 बरसों से बंद पड़ी नगर पालिका में सफाई कर्मियों की पदोन्नति यों को शीघ्र लागू किया जाए मध्य प्रदेश के समस्त नगर पालिका नगर निगम और नगर परिषद में जनसंख्या और
क्षेत्रफल के आधार पर एक लाख नवीन सफाई कामगार पदों की भर्ती की जाए।

6 100000 नवीन सफाई कामगार पदों की भर्ती की जाए।
7 शासकीय कार्य में दी जाने वाली या नगर पालिका में दी जाने वाली स्वच्छता से संबंधित सामग्री की सप्लाई सफाई कर्मचारियों के युवा शिक्षित बच्चों को दी जाए।

8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम पंचायत प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र पुलिस थाना एवं अन्य जगहों पर कार्यरत सफाई कामगार वर्ग के व्यक्तियों को न्यूनतम मासिक वेतन ₹12000 दिया जाए।

9 सफाई कामगार के बच्चों को वाहन कर्ज देने की व्यवस्था की जाए

10 सफाई कामगारों के लिए टेक्निकल श्रेणी का वेतनमान लागू किया जाए

Next Post

पीथमपुर सेक्टर सात के जमीन मालिकों को मिलेंगे प्लॉट

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: मध्यप्रदेश औद्योगिक वित्त विकास निगम आज से पीथमपुर सेक्टर सात के जमीन मालिकों को प्लॉट देना शुरू कर रहा है। इसमें एमपीआईडीसी ने जमीन मालिकों से 80 और 20 प्रतिशत के अनुपात में जमीन ली थी।     […]

You May Like