डेविड वॉर्नर ने चैंपियंस ट्राॅफी में खेलने की इच्छा जतायी

सिडनी 09 जुलाई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे डेविड वाॅर्नर ने अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की इच्‍छा जाहिर की है।

वॉर्नर ने सोशल मीडिया मंच इंस्ट्राग्राम पोस्ट पर लिखा, “मैं फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेलता रहूंगा और अगर चुना जाता हूं तो चैंप‍ियंस ट्रॉफी में भी खेलने को तैयार हूं।”

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्नर की वापसी को लेकर कहा, “यह जानते हुए भी कि वह अभी भी क्रिकेट खेल रहा है, मुझे लगता है कि अब शायद कुछ अन्य लोगों को (एकदिवसीय में) अवसर देने का समय आ गया है। लेकिन, आप जानते हैं, डेविड दुनिया में कहीं न कहीं रन बनाते जा रहे हैं। तो आप कभी नहीं जानते कि यह अंत है।”

उल्लेखनीय है कि वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का अंत 45.30 की औसत से 6932 रनों के साथ किया था जिसमें 22 शतक शामिल थे और वह इस मामले में रिकी पोंटिंग से ही पीछे हैं। वॉर्नर टेस्‍ट क्रिकेट से जनवरी में संन्यास लिया था और पिछले वर्ष एकदिवसीय विश्‍व कप जीतने के बाद उन्‍होंने इसे भी अलविदा कह दिया लिया था, साथ जरूरत पड़ने पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहने की बात कही थी। पिछले महीने ऑस्‍ट्रेलिया के टी20 विश्‍व कप से बाहर होने के बाद उनका अंतर्राष्‍ट्रीय करियर समाप्‍त हो गया था।

Next Post

राऊ में अवैध प्लॉट बेचने वालों को नोटिस

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: राऊ में अवैध रूप से प्लॉट बेचने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्यवाई शुरू कर दी है। राऊ एसडीएम ने पांच लोगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में अपना पक्ष रखने की मोहलत दी […]

You May Like