नवभारत न्यूज
रीवा, 8 जुलाई, रीवा में इलाज के दौरान सोमवार को एक विवाहिता की मौत हो गई. महिला ने जहर खा लिया था जिसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया. मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी के घर वाले अक्सर दहेज की मांग कर परेशान किया करते थे. मृतका के पिता गजेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि वह सेमरिया के रहने वाले है और बेटी दीपा पाण्डेय की शादी वर्ष 2016 में जवा में रहने वाले शुभम मिश्रा से की थी. शादी में नगद सहित गृहस्थी का सारा सामान दिया गया था. दहेज के 50 हजार रूपये बाकी रह गये थे जिसके लिये अक्सर बेटी को परेशान किया जाता था. बेटी पति के साथ शहर में किराये के मकान में रहती थी, पिता का आरोप है कि लगातार बेटी को प्रताडि़त किया जाता था. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये. जबकि पति शुभम मिश्रा का कहना है कि ससुराल में दहेज के लिये प्रताडि़त नही किया गया. उसने किसी कारणवश तनाव में आकर जहर खाया होगा. विवाहिता को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हुई. पुलिस फिलहाल दोनो पक्षो का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है. पीएम के बाद शव परिजनो को सौप दिया गया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि मौत की असली वजह क्या है.