ग्वालियर: सकल ब्राह्मण महासमिति के तत्वाधान में द्वितीय निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 जुलाई को चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ग्वालियर में आयोजित किया गया है। इसी क्रम में ब्राह्मण सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी एवं मां दुर्गा पूजा के साथ बना- बनीं के गीत एवं भजनों पर दर्जनों महिलाओं ने मनमोहक नृत्य किए ।
इस अवसर पर हरे वस्त्र धारण कर हाथों में मेहंदी लगाकर कार्यक्रम में शामिल हुई। भजनों, संगीत पर मनमोहक नृत्य करते हुए मां दुर्गा जी की अराधना सकल हिन्दू समाज के जनकल्याणार्थ एवं नव विवाहिताओं के सफल दाम्पत्य जीवन सदैव सुखी, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य के लिए मां दुर्गा जी की आरती कर धर्म लाभ लिया।
कार्यक्रम में लक्ष्मी शर्मा.वीना भारद्वाज, कांता शर्मा, रचना गौड. सुधा दीक्षित. संध्या तिवारी. श्वेता शर्मा, प्रिया शर्मा, सीमा मुदगल,अंजू दीक्षित. मंजू मिश्रा. रेनू शर्मा. शशि शर्मा.गौरी शर्मा. डा.प्रमला पचौरी. शैलू शर्मा. प्रथा पचौरी. लवली चतुर्वेदी.आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सुधा दीक्षित ने आभार लक्ष्मी शर्मा ने माना।