इंदौर :विचार मंच के वयोवृद्ध, 90 वर्षीय सदस्य स्व. कृष्णकांत भंडिया की पावन स्मृति में ऊषानगर स्थित गणेश मंदिर उद्यान में अपना विचार मंच एवं गणेश मंदिर व्यवस्थापन समिति के संयुक्त तत्वावधान में जामुन,आम एवं नीम के पौधें लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर अनिल भंडिया,जीतेन्द्र भंडिया,मनीष भंडारी,सत्यप्रकाश चौरसिया,बी.एल.तिवारी, प्रवीण जैन, भालचंद्र चैतन्य, रविन्द्र गावड़े, आर एस. गोयल, मीनाक्षी गायकवाड़, शालिनी नन्नौरे, योगाचार्य सुरेशचंद्र बजाज,संतोष जैन,राजेन्द्र वेद, सुनील लाहुरे,प्रदीप फणसे,केशवराव वैद्य, आदि उपस्थित थे ।