इंदौर बड़वाह के बीच तीन टनल की खुदाई पूर्ण

मार्च 2025 तक फिनिशिंग का काम होगा खत्म

फोटो- टनल

 

नवभारत न्यूज़

इंदौर। इंदौर इच्छापुर फोरलेन सडक़ का काम चल रहा है। इस सडक़ पर इंदौर बड़वाह के बीच पहाड़ी क्षेत्र में तीन टनल भी बनाई जा रही है। टनल की खुदाई का काम पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है ,जो मार्च 2025 में खत्म होने की संभावना है।

इंदौर से इच्छापुर तक करीब 160 किलोमीटर लंबी फोर लेन सडक़ एनएचएआई द्वारा बनाई जा रही है। उक्त सडक़ को तीन अलग – अलग हिस्सों में बनाया जा रहा है। इंदौर के क्षेत्र में तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 38 किलोमीटर का काम चल रहा है। इस हिस्से में एनएचएआई घाट सेक्शन को खत्म करके पहाड़ों के बीच से टनल बना रहा है।

38 किलोमीटर लंबी सडक़ में तीन टनल बनाई जा रही है। चोरल , ग्वालू और भेरू घाट में टनल खोदी गई है। तीनों टनल सिक्स लेन की होगी , सडक़ फोर लेन बन रही है। इसमें चोरल की 550 , ग्वालू 450 और भेरू घाट की 350 मीटर लंबी टनल है। उक्त टनल की खुदाई का काम पूरा हो चुका है। अब फिनिशिंग का काम शुरू हो गया है , जो मार्च 2025 में पूरा होने की संभावना है।

ध्यान रहे कि इंदौर से इच्छापुर फोर लेन सडक़ का काम जनवरी 2023 में शुरू हुआ था। इंदौर से बलवाडा तक 38 किलोमीटर लंबी सडक़ बनाने का ठेका हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग को नौ सौ करोड़ में दिया गया है। उक्त काम में तीनों सिक्स लेन टनल बनाना भी शामिल है।

पहाड़ों में ब्लास्ट से ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया था

तेजाजी नगर से बलवाड़ा के बीच टनल के लिए पहाड़ी क्षेत्रों में ब्लास्ट होने से ग्वालु गांव के ग्रामीणों ने विरोध कर काम रुकवा दिया था। ग्रामीणों का कहना था उनके घरों की दीवारों में विस्फोट के कारण दरारें आ गई थी। अब रुकावट दूर हो गई है, फिर से काम शुरू हो गया है।

सडक़ फोर और टनल सिक्स लेन…,?

 

इंदौर से इच्छापुर फोरलेन सडक़ तीन हिस्सों में बन रही है। केंद्रीय सडक़ प्राधिकरण ने भी मंजूरी फोर लेन की दी है, लेकिन टनल सिक्स लेन की बनाई जा रही है। इसके पीछे भविष्य को ध्यान में रखकर पहले से ही टनल चौड़ी बनाई गई है। भविष्य में सडक़ को सिक्स लेन करना पड़ा तो टनल का हिस्सा बना हुआ तैयार मिलेगा।

 

 

000000000

Next Post

मानसून में ऐसे करें अपने पालतू की देखभाल

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like