पलंग पर सो रहे मां-बेटे को सर्प ने डसा, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक, जबलपुर रेफर, खिरिया टोला गांव की घटना

नवभारत न्यूज

दमोह.बता दें बारिश के दिनों में सर्प दंश की घटनाएं बड़ जाती हैं. जिला प्रशासन ने सभी से अपील की है की सर्प दंश की घटना होने पर सबसे पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे झाड़ फूंक के चक्कर में न रहें. दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खिरिया टोला गांव में शनिवार रात पलंग पर सो रहे मां, बेटे को एक सर्प ने डस लिया. दोनों के चीखने पर परिजन गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए. जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम दशरथ लोधी ने दम तोड़ दिया. वहीं मां राजकुमारी लोधी की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद बेटे का शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

महिला के पति चित्तर सिंह लोधी ने बताया कि रात में पत्नी, बेटे के साथ पलंग पर सोई हुई थी. देर रात न जाने कहां से सांप घर के अंदर आया और उसने दोनों को डस लिया. घटना के बाद पत्नी चिल्लाई तो हम लोग जाग गए. पास में देखा कि एक सर्प वहां बैठा हुआ है, पत्नी और बच्चे को वैसे ही हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई पत्नी को जबलपुर रेफर किया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जिला अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक शुभनारायण यादव सहित पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.

Next Post

संभावना गतिविधि में बैगा जनजातीय करमा एवं ढिमरियाई लोक नृत्य की प्रस्तुतियां

Sun Jul 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में नृत्य, गायन एवं वादन पर केंद्रित गतिविधि “संभावना” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 07 जुलाई, 2024 को सुश्री कल्याणी मिश्रा, रीवा द्वारा बघेली गायन में हरि राम बरसत इंद्र अकेले […]

You May Like