कार्यक्रम की तैयारी के लिए समितियों का हुआ गठन
नवभारत न्यूज
रीवा, 7 जुलाई, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 57वां स्थापना दिवस 20 जुलाई को मनाया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाने की तैयारी शुरू कर दी है. उक्त दिवस होने वाले कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय ने विभिन्न समितियों का गठन किया है. ये समितियां अतिथि, कार्यक्रम की रूपरेखा, स्वागत आदि की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई हैं. आगामी दिवसों में विश्वविद्यालय द्वारा विधिवत कार्यक्रम की सूचना जारी की जायेगी.
गौरतलब है कि विंध्य के महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय की स्थापना 20 जुलाई 1968 को हुई थी. स्थापना के समय विश्वविद्यालय सिरमौर चौराहा स्थित पीके स्कूल के भवन में चलता था. वर्ष 1974 में अनंतपुर स्थित नवीन भवन का निर्माण पूरा होने पर विश्वविद्यालय का संचालन यहां प्रारम्भ हुआ. तब से लेकर अब तक विश्वविद्यालय ने सफलता का नये आयामों को छुआ. हालाकि पिछले कुछ वर्षों में विश्वविद्यालय की हालत खराब होती जा रही है. शिक्षण विभागों में घटती छात्र संख्या व अतिक्रमण के चलते घटता रकबा विश्वविद्यालय को क्षति पहुंचा रहा है. परीक्षा विभाग में प्राय: दिखने वाली परेशान छात्रों की भीड़ विश्वविद्यालय की छवि ध्ूामिल कर रही है. इधर बेपरवाह विश्वविद्यालय के अधिकारी समस्या का निदान करने में रूचि नहीं दिखा रहे, जिसके चलते विश्वविद्यालय की स्थिति फिलहाल ठीक नहीं कही जा सकी. बहरहाल, पिछले 57 वर्ष के सफर में विश्वविद्यालय ने जो कुछ इस कर्मभूमि को दिया है, इसका लेखा-जोखा आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रस्तुत किया जायेगा. इस विषय पर भी कार्यवाही करने के लिए समितियों को कहा गया है.