सतना, 07 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बेला गांव के पास एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल के खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात्रि मोटर साइकिल द्वारा मैहर से रीवा जा रहे लोगों की बाइक बेला गांव के निकट सड़क पर खडे ट्रक से टकरा गयी। हादसे मे रमेश वर्मा और राकेश वर्मा नाम के दो लोगों की मौत हो गयी। बताया गया कि मृतक पंचायत विभाग में कार्यरत थे।