किआ की कारें होंगी तीन प्रतिशत तक महंगी

नयी दिल्ली, (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने एक अप्रैल, 2024 से सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस सहित अपने सभी वाहनों की कीमतों में 3 प्रतिशत तक की वृद्धि करने की आज घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि लागत बढ़ने के साथ ही आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित इनपुट में बढोतरी होने के कारण इस वर्ष कंपनी को पहली बार कीमतों में वृद्धि करने की जरूरत पड़ी है।

कंपनी के बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, “ किआ में, हम लगातार अपने ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास करते हैं।

हालांकि, लगातार वृद्धि के कारण हम आंशिक मूल्य वृद्धि को लागू करने के लिए मजबूर हैं।

कंपनी वृद्धि का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा किआ कारों को अपनी जेब पर कोई बड़ा बोझ डाले बिना चलाने की अनुमति मिल रही है।

Next Post

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35

Fri Mar 22 , 2024
लखनऊ, (वार्ता) देश के जाने माने कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने गुरुवार को मोबाइल फोन के मिड प्रीमियम सेगमेंट के अपने दो नये ब्रांड गैलेक्सी ए55 5जी और गैलेक्सी ए35 5जी को लॉन्च करने की घोषणा की। नई ए सीरीज के डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन, एआई संवर्धित कैमरा […]

You May Like