सौंसर पुलिस ने आरोपीयो के कब्जे से 4 लाख 70 हजार का मशरुका किया जब्त.
नवभारत न्यूज
सौंसर/छिंदवाड़ा 6 जूलाई- सौंसर पुलिस ने दो दिन पूर्व शहर मे ओप्पो कम्पनी के नकली मोबाईल बेच रहे महाराष्ट्र के तीन युवको को रंगे हाथ गिरफतार करने मे सफलता हासील की. राउण्डअप कर पकडे गए आरोपीयो के कब्जे से पुलिस ने 32 नग नकली मोबाईल के अलावा 25 नग चार्जर तथा दो मोटर साईकील जब्त की है. आरोपी शहर के अलग अलग हिस्से मे मोबाईल बेच रहे थे.
शनिवार को पत्रकार वार्ता मे मामले का खुलासा करते हूए एसपी राजेश त्रिपाठी ने बताया की शहर के एक युवक द्वारा दी गई सूचना पर त्वरीत कार्यवाही करते हूए पुलिस ने विजय पिता बापुराव मोहिते 29 साल निवासी शेंदुरजना बाजार थाना तिवसा, जिला अमरावती महाराष्ट्र के अलावा मोजरी थाना तिवसा के राजू पिता वामन जाधव उम्र 28 साल तथा गुरूदेव नगर मोजरी के लखन पिता कैलाश चव्हाण 27 साल को रंगे हाथ पकडा.
आरोपीयो से कि गई पुछताछ के दौरान यह सामने आया कि इसके पूर्व तीनो आरोपीयो ने छत्तीसगढ के बिलासपुर तथा पांढूर्णा, लोधीखेडा,मोहगांव मे भी घुम घूमकर नकली मोबाईल बेचने का प्रयास किया गया. एसपी त्रिपाठी के मुताबिक व्यापार चिन्ह अधि. 1999, 318( 2) BNS के तहत अपराध कायम कर नकली मोबाईल चार्जर सहीत दो मोटरसाईकील कुल किमत 4,70,000 हजार का माल जब्त किया.पत्रकार वार्ता में एसडीओ पी.डीव्हीएस नागर सौंसर टीआई एबी मर्सकोले प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
.