आठ लाख 16 हजार से अधिक लोगों के खाते में आए सरकारी योजनाओं के पैसे
छिंदवाड़ा। त्यौहारी सीजन के पहले सरकार ने बाज़ार में बूम लाने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार ने एक दिन में छिंदवाड़ा के आठ लाख 16 हजार 837 हितग्राहियों के खाते में 115 करोड़ रुपए ट्रांसफऱ किए हैं। यह पैसा किसानों, महिलाओं और दिव्यांग जनों के खाते में आया हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को टीकमगढ़ जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना, किसान सम्मान निधि किस्त, उज्ज्वला गैस अनुदान और सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि अंतरित की। इसमें छिंदवाड़ा जिले की 12 तहसीलों के 201773 किसानों को वर्ष 2024- 25 की प्रथम किस्त की राशि 40 करोड़ 35 लाख 46 हजार रुपए, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 398431 लाड़ली बहनों को 47 करोड़ 86 लाख 80 हजार 950 रुपए की 14वीं किस्त की राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 76419 उपभोक्ताओं को एक करोड़ 45 लाख 29 हजार 557 रुपए की राशि और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत 12 तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 139814 हितग्राहियों को 2558.11 लाख रुपए की राशि प्रदाय की गई है। यह कुल रकम 115 करोड़ रुपए होती है, जो बाज़ार में आने से बाज़ार को बूम दे सकती है।