आरक्षक को दस हजार रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त ने की कार्रवाई…विधवा महिला से मांगी थी 10 हजार की रिश्वत
इंदौर: लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर बाणगंगा थाने के आरक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया. आरक्षक ने महिला से समन तामीली करवाने के लिए मांग रहा था दस हजार रुपए.लोकायुक्त पुलिस ने बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 30 वर्षीय रजनी पति स्वर्गीय पवन जाटव शिकायत पर बाणगंगा थाने में पदस्थ आरक्षक हरिसिंह गुर्जर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि फरियादी महिला ने पिछले दिनों शिकायत की थी कि मेरे पति का देहांत मोटरसायकल एक्सीडेंट 2001 में हो गया था. जिसके बाद वह अपने सास ससुर के साथ रहती थी, मगर कुछ दिनों बाद पारिवारिक विवाद होने लगे तो मैं अपने मायके में रहने चली गई. इसी बीच मेरे सास ससुर ने मेरे बेटे को भी मुझे नहीं दिया. जिसकी शिकायत मैने कलेक्टर से को की थी, कलेक्टर ने जांच मल्हारगंज एसडीएम सौंपी थी.
बाणगंगा थाने पर एक सम्मन भेजा था
इस पर मल्हारगंज एसडीएम ने मेरे बेटे की कस्टडी मुझे सौंपने के लिए बाणगंगा थाने पर एक सम्मन भेजा था. उसी समन की एक प्रति मुझे भी दी गई थी. जिसको लेकर जब मैं बाणगंगा थाने गई तो वहां पदस्थ आरक्षक हरिसिंह गुर्जर ने मुझसे सम्मन तामीली के एवज़ में दस हजार रुपयों की मांग की थी.फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने आरक्षक हरिसिंह गुर्जर को शुक्रवार की देर रात रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.

Next Post

युवती ने उसके प्रेमी व पिता पर धमकी और बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: तिलक नगर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के पिता उस पर धमकाने व बलात्कार का प्रकरण दर्ज करवाया है. युवती कई बार अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह चुकी […]

You May Like