मध्य प्रदेश में हुई 6.5 इंच बारिश 

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 5 जुलाई. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बारिश, आंधी और गरज-चमक जारी रही. वही शुक्रवार को भोपाल, गुना, ग्वालियर में तेज बारिश हुई. इसके अलावा सतना, सागर, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, खंडवा, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, मंडला, छतरपुर जिले के नौगांव, सिवनी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट के मलाजखंड समेत 25 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई. अगले 24 घंटे में 20 से ज्यादा जिलों में बारिश जारी रहेगा. अब तक प्रदेश में 6.5 इंच बारिश हो चुकी है.

मौसम विभाग ने बताया कि 5 जून की स्थिति में 6.8 इंच बरसात होनी थी. ऐसे में अभी भी करीब आधा इंच पानी कम गिरा है. औसतन बारिश 4 प्रतिशत कम दर्ज किया गया. राज्य के पूर्वी हिस्से में 12 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से के जिलों में औसत से 4 प्रतिशत कम पानी गिरा है. हालांकि, आने वाले दिनों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा. इससे बारिश का आंकड़ा बढ़ जाएगा. अब तक सबसे ज्यादा पानी गिरने वाले जिलों में भोपाल, डिंडोरी और मंडला शामिल हैं. यहां 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. उमरिया में 4 इंच से भी कम बारिश हुई है.

——–

Next Post

केंद्र सरकार ने नीट-यूजी दोबारा कराने की याचिका का सुप्रीम कोर्ट में किया विरोध

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) केंद्र सरकार ने स्नातक स्तर की मेडिकल समेत कुछ अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2024 और इसके घोषित किए गए परिणाम को रद्द कर […]

You May Like