ग्वालियर: कमलाराजा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विभाग के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एसएनसीयू की फाल सीलिंग गिर पड़ी। फाल सीलिंग एसएनसीयू में उस स्थान पर गिरी जहां नवजात को भर्ती करने से पहले परीक्षण करने रखा जाता है। यहां वार्मर में एक नवजात रखा था, उसे महिला गोद में लेकर पीछे हटी तभी फाल सीलिंग गिर गई। जिससे नवजात बाल-बाल बच गया। महिला चोटिल हो गई।
फाल सीलिंग गिरते ही अफरा तफरी मच गई और सबसे ज्यादा वे स्वजन परेशान हो गए जिनके बच्चे अंदर भर्ती हैं। एसएनसीयू में 60 से 70 बच्चे भर्ती हैं। स्वजनों ने तत्काल बच्चों को शिफ्ट करने की मांग की लेकिन यह संभव नहीं हुआ। अब फिलहाल प्रबंधन ने एसएनसीयू में नई भर्ती रोक दी है। फाल सीलिंग गिरने के पीछे कारण छत में सीलन आना बताया गया है। एसएनसीयू में हादसे की सूचना मिलते ही एसएनसीयू के बाहर खड़े नवजातों के स्वजन घबराते हुए अंदर घुस आए।
वह चिकित्सकों से नवजातों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जिद करने लगे। चिकित्सकों ने स्वजन को समझाइश दी। इसके बाद वह माने।
फाल सीलिंग गिरने के बाद कुछ समय तक बच्चों का इलाज बाधित हो गया। बाल एवं शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अजय गौड़ ने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में फाल सीलिंग गिरने की सूचना जीआरएमसी के डीन डा. आरकेएस धाकड़ व अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना को दी है।