निर्माणाधीन सड़क पर भरा बारिश का पानी, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

नवभारत बालाघाट-

तहसील मुख्यालय परसवाड़ा बिजाटोला से ग्राम चांगोटोला तक 22 किलोमीटर के सड़क निर्माण में बिजाटोला स्थित सीसी सड़क निर्माण के दो माह से अधूरे में पड़े होने की वजह से प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं इस राह से आवागमन करने वाले स्कूली छात्र और राहगीर लगातार चोटिल हो रहे हैं बताया जा रहा है कि ग्राम बीजाटोला से चांगोटोला की ओर जाने वाली तकरीबन 200 मीटर की सीसी सड़क का निर्माण किया जाना है जिसमें ऊपरी परत हटाकर औपचारिकता निभाते हुए बिना सड़क को ठीक से खुदाई किये बजरी डाल दी गई है जिसकी वजह से इस सड़क से आवागमन करने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वही समीप ही सड़क से लगे माडल स्कूल के नन्हे नौनिहालों को भी सड़क में बारिश का पानी भरे होने की वजह से आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । छोटे नन्हे नौनिहाल पानी और कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्कूली छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखकर ग्रामीणों और पालकों ने शीघ्र ही सीसी सड़क निर्माण किए जाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि बजरी की वजह से प्रतिदिन कोई ना कोई इस सड़क पर चोटिल हो ही रहा है वहीं आसपास के ग्रामीण तथा व्यापारियों भी सड़क निर्माण नहीं होने से परेशान हो रहे हैं पानी भरे होने से मच्छर, किड़ो मकोड़े से उनके स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ग्रामीणों का यह भी आरोप है सीसी सड़क के निर्माण के लिए जिस तरह सड़क की खुदाई की जाती है उस तरह से खुदाई ना करते हुए औपचारिकता पूरी कर निर्माण एजेंसी के द्वारा सड़क के ऊपरी परत को हटाकर उसमें अब तक केवल बजरी डालते हुए निर्माण कार्य दो महिने से अधुरे में ऐसे ही छोड़ दिया गया है। जिससे यहां पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भारी मानसिक परेशानियों का सामना  करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क निर्माण को पूर्ण कराए जाने की मांग की है ।

 

40 टन की सड़क का औपचारिकता में निर्माण-

सड़क निर्माण में की जा रही मापदंडों की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि सालों बाद सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसमें केवल औपचारिकता ही निभाई जा रही है इस राह पर ग्राम डोंगरिया में धान कैब का निर्माण भी किया गया है जिसमें 40-40 टन के भारी माल वाहक वाहन गुजरते हैं बावजूद इसके इस सड़क के निर्माण में मापदंडों की अनदेखी की जा रही है जिस पर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मौन है उनकी तरफ से किसी भी तरह की कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही । यदि सड़क का निर्माण ठीक तरह से नहीं किया गया तो वह कुछ ही समय में उखाड़ कर धराशाई हो जाएगा । ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम बीजाटोला से  डोंगरिया कैब तक की पूरी सड़क निर्माण 40 टन की क्षमता और भारी माल वाहकों की क्षमता के अनुपात में किया बनाया जाए जिससे यह सड़क शीघ्र ही खराब ना हो।

Next Post

हाथरस भगदड़: 06 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर 01 लाख रुपये का इनाम घोषित

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाथरस 04 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ त्रासदी के सिलसिले में दो महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सत्संग के दौरान 121 लोगों की जान चली गई। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अलीगढ़ […]

You May Like