वेस्ट बैंक में इज़रायली हवाई हमले में मारे गए 4 फ़िलिस्तीनी

लखनऊ (वार्ता) उत्तर प्रदेश में एमएसएमई को प्रोत्साहन देने की कवायद में उद्यमियों की सुविधा के लिये लखनऊ और वाराणसी में बहुउद्देश्यीय हाल खोले जायेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में औद्योगिक निवेश के अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के क्रम में इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गनाइजेशन एवं एमएसएमई के मध्य समझौता ज्ञापन किए जाने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

वित्त एवं संसदीय मंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को बताया कि जिस तरह से राजधानी दिल्ली में भारत मंडपम बना है, उसी तरह लखनऊ और वाराणसी में इस प्रकार का बड़ा कंवेंशन सेंटर या मल्टीपरपस हॉल बनाया जाएगा जहां एमएसएमई से जुड़े लोग अपने-अपने उत्पादों का डिस्प्ले कर सकेंगे।

उन्होने बताया कि इसके माध्यम से न सिर्फ औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि एमएसएमई से जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके माध्यम से प्रदेश में एमएसएमई के उत्पादन को बहुत बड़ा बूस्ट मिलेगा।

गौरतलब है कि दिल्ली में निर्मित भारत मंडपम में आईटीपीओ द्वारा उत्कृष्ट कोटि की अवस्थापनात्मक सुविधा स्थापित की गई है, जहां निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यापार मेलों का आयोजन किया जाता है।
अब उत्तर प्रदेश में भी इस तरह के आयोजन संभव हो सकेंगे।

Next Post

एनएलसीआईएल का लिग्नाइट उत्पादन 22.12 प्रतिशत बढ़ा

Wed Jul 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएलसीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लिग्नाइट उत्पादन इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 50.54 लाख टन के मुकाबले 22.12 […]

You May Like