लॉयन्स समर्पण ने ६० से अधिक चिकित्सकों का किया सम्मान

ग्वालियर। लिंक अस्पताल में डॉक्टर्स डे का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के 60 से अधिक प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लायन सुनील अरोरा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. समीर गुप्ता, निदेशक, लिंक अस्पताल उपस्थित थे। इस आयोजन को लायंस क्लब ग्वालियर समर्पण ने किया।

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में लायंस क्लब ग्वालियर गालव, लायंस क्लब ग्वालियर आस्था, लायंस क्लब ग्वालियर मिडटाउन, लायंस क्लब ग्वालियर दिशा, लायंस क्लब ग्वालियर तानसेन, लायंस क्लब ग्वालियर लेडीज, लायंस क्लब ग्वालियर राइजिंग, लायंस क्लब डबरा, लायंस क्लब डबरा सिटी एवं लियो क्लब डबरा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत लॉयंस क्लब ग्वालियर समर्पण के अध्यक्ष लॉयन हरीश पाल के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स डे उन सभी डॉक्टरों के समर्पण और कड़ी मेहनत को सम्मानित करने का अवसर है, जिन्होंने समाज की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि लॉयन्स क्लब ग्वालियर समर्पण प्रतिबद्ध है अपने सेवा कार्यों के प्रति। इस वर्ष हम 1 परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस सुपरस्पेसिलिटी क्लिनिक का संचालन करेंगे, 11 जरूरतमंद लोगों को अत्याधुनिक इलाज़ की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी, 21 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाए जाएंगे, 51 मोतियबिंद के ऑपरेशन कराये जाएंगे, 101 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलवाएंगे, 501 ब्लड यूनिट का दान करेंगे, 1001 महिलाओं के लिए जॉब ओरिएंटेड स्किल प्रोग्राम चलाये जाएंगे, 11001 पौधारोपण किये जाएंगे। 21001 पुस्तकों का दान किया जाएगा, 51001 लोगों को फ़ूड फॉर हंगर के तहत पोषित किया जाएगा और 100001 रुपये का डोनेशन लायंस क्लब फाउंडेशन को क्लब की ओर से दिया जाएगा।

 

मुख्य अतिथि लायन सुनील अरोरा ने कहा-डॉक्टर्स डे एक ऐसा अवसर है जब हम उन नायकों को याद करते हैं जिन्होंने अपनी निस्वार्थ सेवा और समर्पण से लाखों लोगों की जिंदगी बचाई है। कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि और लिंक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. समीर गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों का कर्तव्य सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य की देखभाल करना ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है।

60 से अधिक डॉक्टरों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित कर प्रत्येक डॉक्टर को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

 

कार्यक्रम के अंत में लायन अजय चोपड़ा (रीजन चेयरपर्सन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में हरीश पाल, अजय चोपड़ा, साधना सांडिल्य, प्रतीक अग्रवाल, आकांशा अग्रवाल, जाह्नवी रोहिरा, बरखा नामदेव, लॉयन रोहित सक्सेना, डॉ प्राची त्यागी, सचिन पथोरे, अभिषेक, जीतेश, अरविन्द आदि की भूमिका रही।

 

बॉक्स में

इनकी भी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में डॉ प्रशांत लहरिया, डॉ जीतेन्द्र अग्रवाल, लॉयन लॉयन श्रेयांश जैन, लॉयन सुनील गोयल, लॉयन सीमा त्रिपाठी, डॉ शशि प्रभा दीक्षित दीक्षित, लॉयन विवेक जैन , लॉयन हिमेश दण्डोतिआ, लॉयन जगदीश अग्रवाल, लॉयन विनोद शाक्य, लॉयन जी के सूरी , डॉ यशोधरा गौर, लॉयन शुभम कुशवाह, डॉ आशा माथुर, लॉयन स्नेहलता मिश्रा उपस्थित थे।

Next Post

ओबी कंपनियों में डीजल का हो रहा बड़ा खेला, प्रदेश सरकार मौन क्यों:सूर्या

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश सरकार को महीने में कई करोड़ रूपये की लग रही चपत, फिर भी नही हो रही है कोई कार्रवाई नवभारत न्यूज सिंगरौली 2 जुलाई। उ.प्र से डीजल खरीद कर सिंगरौली के ओबी कंपनियोंं में परिवहन किये […]

You May Like