हत्या के आरोपी की पत्नी ने आत्महत्या की

 

नवभारत न्यूज

ओकारेश्वर। मांधाता थाने के प्रभारी अनोक सिंह सिंधिया ने बताया कि पिछले दिनों जिलार गांव में वनसमिति अध्यक्ष धन सिंह की गोली मारकर सूरसिंह ने हत्या कर दी थी और फरार हो गया। अभी तक सूरसिंह पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है । सूरसिंह की पत्नी ललिता बाई उम्र 45 वर्ष ने आज सोमवार को सुबह घर में आत्महत्या फासी पर लटक कर ली उसकी लडक़ी पानी लेने गई थी । जब वह वापस आई तो उसकी मां लटकी हुई मिली हत्या की छानबीन के दौरान सुर सिंह की पत्नी ललिता से पुलिस ने बात करी थी की सूर सिंह कहां गया होगा ।

शराब के नशे में थी और 15, 20 दिन से वह काफी नशा भी कर रही थी और अवसाद में थी। उसने बताया था कि सूरसिंह वारदात करने के बाद अभी घर वापस नहीं आया है । पुलिस ने मर्ग कायम किया है और विवेचना की जा रही है। घर में ही जरा सी बात पर इतना बड़ा बखेड़ा दुखद माना जा रहा है।

Next Post

200 दिन लगातार किया बिजली उत्पादन

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोंगालिया के अभियंताओं व कार्मिकों ने 660 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट नंबर 3 को 200 दिन तक संचालित करने में सफलता हासिल की है। यह यूनिट […]

You May Like