इंदौर: भोपाल स्थित पलाश रेजीडेंसी में आज भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण, भारत सरकार एफएसएसएआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के ईट स्मार्ट सिटीज के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में प्रमुख सचिव नागरिक आपूर्ति विभाग श्री फैज अहमद किदवई, आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें एवं सचिव लोक स्वास्थ परिवार कल्याण विभाग सुदाम खाडे तथा विशिष्ट रूप से एफएसएसएआई की क्षेत्रीय संचालक प्रीति चौधरी द्वारा ईट स्मार्ट चैलेंज के अंतर्गत देश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चार विजेता जिलों इंदौर, जबलपुर, सागर तथा उज्जैन में किये गये कार्यों की प्रशंसा की गई.
साथ ही भोपाल के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुऐ पाँचों शहरों के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मारिका प्रदान कर सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि केवल मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके चार शहर इंदौर, जबलपुर, सागर एवं उज्जैन ने देश के टॉप 11 विजेताओं में स्थान अर्जित किया है. इन शहरों को 50-50 लाख रूपये की अवार्ड राशि मिलेगी. इन्हें जुलाई 2022 में बर्मिंघम (इंग्लैंड) में भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा. इंदौर से धर्मेंद्र सोनी, जबलपुर से देवकी सोनवानी, सागर से राजेश राय, उज्जैन से मनीष स्वामी, भोपाल से देवेंद्र दुबे खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने एफएसएसएआई और वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया