ओम्कारेश्वर में भक्तो की खचाखच भीड़ के बीच सुरक्षा व्यवस्था में भारी कमी

ओम्कारेश्वर : यह सर्व विदित है की ओम्कारेश्वर में हर शनिवार को भक्तो की भारी भीड़ रहती है। मेन मार्किट में भोरिलाल गिरिराज गर्ग की जीर्ण धर्मशाला को गिराने ओर उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुवे प्रशासन ने बढ़ चोक से ही बेरिकेट लगाकर मार्किट को बंद कर दिया था ।

जीर्ण धर्मशाला बहुत दूर है उसके पहले भी घाट पर उतरने का रास्ता है किंतु जबरन 200 मीटर पहले ही बढ़ चोक से भक्तो को घाट पर उतारा जा रहा था। भीड़ के कारण हैंगिग ब्रिज भी खचाखच भर गया था जिससे खतरनाक स्थिति हो सकती थी। मंदिर में गादी के पास vip ब्रिज बनाया जा रहा है इस कारण झूला पुल से आने वाले लोगो को रेम्प में डायवर्ट करके कोटितीर्थ घाट होकर मार्किट में भेजा जा रहा है साथ ही दर्शन करके लौटने वालो को भी चक्र तीर्थ वाले हैंगिंग ब्रिज से लौटाया जा रहा था ,इस कारण मार्किट एवम चक्र तीर्थ घाट हैंगिंग ब्रिज पर ट्रिपल लोड होकर भीड़ जमा हो गयी थी ।

हजारो भक्त गर्मी और अधिक भीड़ के कारण घबरा गए और वापस लौटने पर मजबूर हो गये। अगर व्यवस्थाओ में सुधार नहीं किया गया तो आने वाले समय में दुर्घटना होने की संभावना से इनकार नही किया जा

Next Post

विष्णुदेव साय ने हेमंत सोरेन के बयान की कड़ी निंदा की

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर, 30 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उस बयान पर आड़े हाथों लिया है, जिसमें उसने भाजपा शासित राज्यों के आदिवासी मुख्यमंत्रियों को रबर स्टाम्प बताया। जेल […]

You May Like