० जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान गोपालदास बांध की सफाई के साथ समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा के नेतृत्व में जनभागीदारी के सहयोग से शहर के वार्डों में शुरु हुई मुहिम से जुड़ता जा रहा कारवां
नवभारत न्यूज
सीधी 28 जून। समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं एवं आम लोगों के जन सहयोग से जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 15 जून से गोपालदास बांध की सफाई के साथ क्लीन सीधी-ग्रीन सीधी मुहिम शुरू की गई है। मुहिम का असर भी अब कई स्थानों में दिखने लगा है। मुहिम के तहत रोजाना सुबह 6 बजे से निर्धारित स्थान पर लोग सफाई के लिए जुटते हैं।
समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा के नेतृत्व में यह अभियान शहर के कई वार्डों में चलाया जा चुका है। शेष वार्डों में भी मुहिम के तहत जल्द सफाई का काम होगा। सफाई मुहिम से जुड़े लोग अपने हांथों से कचरे को एकत्र करते हैं। इसके बाद नगर पालिका के सफाई वाहन में उसको व्यवस्थित तरीके से डाला जाता है। जिन स्थानों में नालियां कचरों से पटी हुई हैं वहां मौके पर ही मलबा बाहर निकालने का काम भी किया जाता है। मुहिम से करीब दो दर्जन उत्साही युवा स्थाई रूप से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में सफाई मुहिम प्रारंभ होता है वहां के लोगों की भी सहभागिता मिल रही है।
क्लीन सीधी-ग्रीन सीधी मुहिम से सम्बद्ध नीरज कुंदेर का कहना है कि शहर के जिन वार्डों में सफाई अभियान चलाया जाता है उसकी पूर्व सूचना एक दिन पहले निर्धारित कर दी जाती है। सुबह 6 बजे से सफाई के लिए लोग मौके पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद वार्ड के अलग-अलग हिस्सों में कूड़ा-करकट एकत्रित कर कचरा वाहन में व्यवस्थित तरीके से डाला जाता है। इस दौरान जिन स्थानों में नालियां जाम हैं वहां भी साफ-सफाई का काम संपन्न किया जाता है। अभियान को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभियान में ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़ रहे हैं। जिससे अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। शहर के सभी 24 वार्डों में सफाई मुहिम पूर्ण हो जाने के बाद अगले चरण में वृक्षारोपण का काम किया जाएगा। वृक्षारोपण का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा।
श्री कुंदेर ने कहा कि साफ-सफाई निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस वजह से इसको आगे भी सतत रूप से चलाया जाएगा। मुहिम का मुख्य मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है। यदि शहर के सभी लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो जाएं तो कूड़ा-करकट अव्यवस्थित रूप से फेंकने का प्रचलन भी बंद हो जाएगा। जब तक लोग अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरुक नहीं होंगे सरकार के माध्यम से स्वच्छता मुहिम को धरातल पर सफल नहीं किया जा सकता। इसमें जन सहयोग की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी वजह से मुहिम के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है। उनसे व्यवस्थित तरीके से अपनें घरों का कचरा रखने तथा नगर पालिका के कचरा कलेक्शन वाहन के आने पर ही उसमें डालने का अनुरोध किया जा रहा है।
००
जनभागीदारी से ही शहर को क्लीन और ग्रीन बनाया जा सकता है: डॉ.अनूप
समाजसेवी डॉ.अनूप मिश्रा का कहना है कि सरकार से पहले हमारी जिम्मेदारी बनती है अपने आसपास साफ-सफाई रखने की और अपने पर्यावरण को हरा-भरा रखने की क्योंकि हम ही कचरा फैलाते हैं। उनके द्वारा क्लीन सीधी-ग्रीन सीधी मुहिम के तहत सीधी शहर के 24 वार्डों में साफ-सफाई और वृक्षारोपण किया जाएगा। इस पुण्य मुहिम में जो भी भागीदार बनना चाहें उनको सप्रेम निमंत्रण है। सीधी के 24 वार्डों में सफाई मुहिम अभी प्रथम चरण में शुरू किया गया है। सफाई मुहिम के बाद वृक्षारोपण की मुहिम चलाई जाएगी। जिससे सीधी शहर को हरा-भरा बनाया जा सके। ऐेसे में अपने शहर के पर्यावरण को साफ और हरा-भरा बनाने के लिए सीधीवासियों के सहयोग की सबसे ज्यादा जरूरत है। सभी की जन भागीदारी से ही शहर को क्लीन और ग्रीन बनाया जा सकता है।
००
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबके जुडऩे की दरकार
शहर मे समाजसेवियों द्वारा क्लीन सीधी-ग्रीन सीधी का जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी सभी सराहना कर रहे हैं। यह अभियान शहर से जुड़ा हुआ है इस वजह से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबके जुडऩे की दरकार है। जन सहयोग के माध्यम से ही इस अभियान को धरातल पर सफल बनाया जा सकता है। जनसहयोग की अपील लगातार समाजसेवियों द्वारा की जा रही है।
००
नपा प्रशासन का आपेक्षित सहयोग मिलेता तो स्वच्छ होगी सीधी
शहर में चलाये जा रहे क्लीन सीधी-ग्रीन सीधी में समाजसेवियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। इसमें नगरपालिका प्रशासन का भी आपेक्षित सहयोग यदि सतत रूप से मिलता रहा तो निश्चित ही सीधी की तस्वीर स्वच्छता के मामले में बदल जायेगी। जनसहयोग एवं अभियान में सभी की सहभागिता से ही सीधी शहर को क्लीन-ग्रीन बनाया जा सकता है। इसके लिये बड़ी पहल जन सहयोग के माध्यम से शुरू हो चुकी है।
००
स्वच्छता मुहिम से जुड़ रहे लोग
इस मुहिम के शुरुआत में आर.जे.पटेल, इन्द्रवती नाट्य समिति के सचिव नीरज कुन्देर, राकेश जायसवाल, अतुल भारती, विकास भारती, अभिषेक भारती, मनोज मिश्रा, राजेन्द्र जायसवाल, अजीत सिंह लल्ला, डॉ.मनोज सिंह, डॉ.विशाल वाधवानी, गंगा गुप्ता, भूरा तिवारी, संजय सोनी, महेन्द्र सिंह, सुनील कुशवाहा, नीरज पाण्डेय, अशोक शुक्ला लेखा अधिकारी, देवेंद्र मिश्रा, एड.आशुतोष मिश्रा सीधी, प्रयास उपाध्याय, धीरज कुमार सोनी, वीरेन्द्र गुप्ता, पप्पू गुप्ता, संजीव कुमार वर्मा, पंकज द्विवेदी, सौरव सिंह, पुनीत नारायण शुक्ला, धनेश गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, अजीत कुमार रजक, संजू तिवारी, अरुण सिंह पिंटू, राम नरेश सिंह, योगेन्द्र प्रसाद तिवारी, अमित पाण्डेय, दीपक सिंह वैश्य, रजनीश कुमार जायसवाल एवं बाबूलाल कुन्देर आदि के साथ नये-नये लोग स्वच्छता मुहिम से जुड़ रहे हैं।
००००००००००००००००