12 मुक्तिधाम और 10 संस्थाओं का होगा जनभागीदारी से जीर्णोद्धार

कलेक्टर आशीष सिंह ने निरीक्षण कर कार्यों का लिया जायजा

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर शहर के 12 मुक्तिधामों और सामाजिक न्याय एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 10 कल्याणकारी संस्थाओं का जनभागीदारी से जीर्णोद्धार किया जा रहा है. कलेक्टर आशीष सिंह ने आज निरीक्षण कर जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने उक्त कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये.

श्री सिंह ने शहर में स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मानसिक रूप से अविकसित बाल गृह केन्द्र परदेशीपुरा का निरीक्षण किया. यहां भवन सुधार कार्य का जायजा लेते हुए उन्होंने समय-सीमा में कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने उक्त केंद्र परिसर में गार्डन विकसित करने के निर्देश भी दिए. कलेक्टर श्री सिंह ने किशोर न्याय बोर्ड सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने शहर के मुक्तिधाम और महिला बाल विकास की संस्थाओं के भवनों के जीर्णोद्धार संबंधी आवश्यक निर्देश दिए. श्री सिंह ने बताया जीर्णोद्धार कार्य के तहत पहले चरण में मुक्तिधाम सहित 22 कार्य लिये गए है, जिन पर करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बैनल सहित अन्य अधिकारी, सहयोगकर्ता संस्थाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Next Post

फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाया

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर में यातायात सुधार के लिए कार्रवाई जारी इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर में यातायात सुधार हेतु फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन , पुलिस और […]

You May Like