जबलपुर: मुंबई में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की जान चली गई, बावजूद इसके जबलपुर प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी होर्डिग को लेकर सचेत नहीं हो रहे हैं। शहर में नियम-कायदों को ताक पर रखकर ऊंचाई पर, विद्युत पोल के ऊपर तक लगाई गई होर्डिंग और यूनीपोल जानलेवा साबित हो सकते हैं। शहर अववैध होर्डिंगों से पटा हुआ है, अधिकांश जगह बिना नगर निगम की अनुमति के भी होर्डिेग, यूनीपोल लगाए गए हैं। होर्डिग एजेंसियों की इस मनमानी पर नगर निगम रोक लगा पाने नाकाम साबित हो रहा है। यही कारण है कि नगर निगम ने तो करीब लगभग 43 होर्डिग, यूनीपोल लगाने की अनुमति दी है लेकिन शहर में हर कहीं होर्डिंग व यूनीपोल नजर आ रहे हैं।
आंधी तूफ़ान चलने से शास्त्री ब्रिज क्षेत्र में ऊंचाई पर लगी एक यूनिपोल को देख लोग अक्सर दहशत में आ जाते हैं। दरअसल शास्त्री ब्रिज पर लगा होर्डिंग तिरछा हो गया है जिसके चलते लोगों के मन में डर बना रहता है, 35 से 40 किमी की आंधी से यूनीपोल में लगा विज्ञापन के चिथड़े उड़ जाते हैं। मुंबई की घटना से सहमे आस-पास के रहवासी व दुकानदारों में हडक़ंप मच जाता है। उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा ऊंचाई पर मानकों को दरकिनार कर होर्डिंग, यूनीपोल लगाने की अनुमति दे रहा है, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जा रहें। मानसून आ गया है, आंधी, तूफान की संभावना भी बनी रहती है, ऐसे में जगह-जगह लगे होर्डिग, यूनीपोल हादसे का कारण बन सकते हैं।
शहर में ना हो घटना
शहर में विज्ञापन होर्डिंग्स और यूनिपोल लगाने के नियम तो तय हैं, लेकिन उसे अपने हिसाब से तोडऩे-मरोडऩे का अधिकार विज्ञापन एजेंसियों को दिया जा रहा है। नगर निगम की ओर से जिन रूट्स में यूनिपोल लगाने की प्लानिंग होती है, टेंडर हासिल करने वाली एजेंसियां उसे अपने हिसाब से बदल रही हैं। यही नहीं, दो यूनिपोल के बीच एक निश्चित दूरी होनी चाहिए, ताकि सडक़ों में सिर्फ होर्डिंग्स ही नहीं दिखें। इसके विपरीत एजेंसियां बहुत ही पास-पास में यूनिपोल लगा रही हैं। शहर में विज्ञापन और यूनिपोल लगाने को लेकर खुलकर मनमर्जी चल रही है। निगम अफसर भी किसी तरह की आपत्ति नहीं कर रहे हैं। इन एजेंसीयों पर लगाम कसना बहुत ज़रूरी है ताकि भविष्य में मुंबई जैसी घटना शहर में ना हो। इतना ही नहीं रहवासी इलाको से भी इनको तत्काल हटाना चाहिए ।
इनका कहना है
हमारे घर के पास ही यूनिपोल लगा हुआ है। हवा पानी के साथ वह तिरछा भी हो चला है। हमेशा डर का माहोल बना रहता है। इसको तत्काल यहाँ से हटना चाहिए। आँधी तूफ़ान में भी उड़ते हैं।
छोटू ठाकुर , रहवासी
नगर निगम द्वारा हर दिन इन पर कार्रवाई की जा रही है। रहवासी क्षेत्रों से यूनीपोल हटाने का कार्य करेंगे। नियम क़ानून के हिसाब से ही सबको चलना पड़ेगा, जो ग़लत है उस पर करवाई भी की जाएगी ।
संजय मिश्रा , पीआरओ, नगर निगम