नारायण विहार में करोड़ों की सरकारी भूमि पर बनाई दुकानों को तोड़ा

ग्वालियर। वर्षों से सरकारी और निगम की भूमि पर अतिक्रमण कर उसके ऊपर मकान और दुकानें बनाकर कब्जा करने वालों के खिलाफ निगम के मदाखलत अमले द्वारा जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण तोडे जाने का कार्य प्रारंभ किया गया। क्षेत्रीय लोगों द्वारा संभावित विरोध को देखते हुये गोला का मंदिर पुलिस थाना बल वहां मौजूद था। अतिक्रमण मुक्त कराई जा रही इस जमीन का बाजारू कीमत करोड़ों है।

जानकारी अनुसार नारायण बिहार कॉलोनी में संजीवनी क्लीनिक के पास लोगों के द्वारा सरकारी और नगर निगम की भूमि पर जबरन कब्जा कर अवैध रूप से मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। नगर निगम के द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं को समय-समय पर नोटिस देकर अतिक्रमण हटाये जाने की हिदायत दी जाती रही। लेकिन राजनीतिक संरक्षण के चलते अतिक्रमणकर्ताओं ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

जिस पर से मंगलवार को सहायक सिटी प्लानर प्रदीप जादौन के निर्देशन में नारायण बिहार कॉलोनी संजीवनी क्लीनिक के पास वार्ड क्रमांक 21 मुरार पर बनीं दुकानों और भवनों पर जेसीबी मशीनों एंव मदाखलत दल के द्वारा तुड़ाई का कार्य प्रारंभ किया गया। तुड़ाई अभियान के दौरान भवन अधिकारी पवन शर्मा, वीरेन्द्र शाक्य क्षेत्राधिकारी कु. प्रगति गोस्वामी सहित सम्बंधित अधिकारीगण तथा थाना का गोला का मंदिर का पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद रहा।

Next Post

जेयू के न्यूरो-साइंस भवन में भडक़ी आग

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमकल अमले ने पाया काबू ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के न्यूरो साइंस विभाग के भवन के फर्स्ट फ्लोर पर स्कूल ऑफ स्टडीज इन न्यूरो साइंस डीबीटी-एचआरडी कक्ष में मंगलवार को अचानक आग लग गई और देखते ही देखते […]

You May Like