पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ,गांजा एवं अवैध शराब जप्त

* प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत चार स्थानों पर सीधी पुलिस ने की रेड

 

नवभारत न्यूज

सीधी 25 जून।प्रदेश व्यापी नशामुक्ति अभियान के तहत सीधी पुलिस ने अलग-अलग मामले में लगभग 45,000 रूपए कीमती 2.6 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं 56 लीटर अवैध अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब जप्त करते हुये अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘‘प्रदेश स्तर पर चल रहे नशामुक्ति अभियान‘‘ के तहत जिले भर में जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ -साथ जिले भर में चले इस अभियान में संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान के दौरान अवैध मादक पदार्थो के परिवहन भण्डारण एवं विक्रय करने वालो एवं सार्वजनिक स्थलो पर इसके सेवन करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत 4 अलग-अलग मामलो में कार्यवाही करते हुये 26200 हजार रूपए कीमती 2.620 किग्रा. गांजा एवं 18285 रूपए कीमती 56 लीटर अंग्रेजी/देशी प्लेन शराब कुल कीमती 44,485 रूपए जप्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी चुरहट द्वारा एक प्रकरण में 7500 रूपए कीमती 750 ग्राम, थाना प्रभारी अमिलिया द्वारा 5250 रूपए कीमती 525 ग्राम, थाना प्रभारी मझौली द्वारा 6250 रूपए कीमती 625 ग्राम एवं थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा 7200 रूपए कीमती 720 ग्राम कुल 2.620 किलोग्राम गांजा कीमती 26200 रूपए जप्त कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 20(बी) का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया। वही चौकी प्रभारी खड्डी उनि गंगा सिंह मार्को द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये ग्राम बडेसर में आरोपी शिवानंद पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय पिता अवधेश प्रसाद पाण्डेय निवासी चौगनहा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी से 56 लीटर देशी प्लेन मदिरा कीमती 18285 रूपए जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 

इनका कहना है-

 

नशा व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक पतन का एक मुख्य कारण है। नशे के कारोबार को ध्वस्त व खत्म करने के लिए और जो नशे का आदी है उसके उपचार में भी अभियान के तहत कार्य होंगे। किसी व्यक्ति के परिवार में या रिस्तेदारी में अगर नशे के आदी व्यक्ति है या फिर आपके आस पास कोई नशीली सामग्री बेचता है तो पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबर पर सूचित कर सकते है।

 

डॉ. रविन्द्र वर्मा,पुलिस अधीक्षक सीधी

Next Post

पीएम के स्वच्छता-सीएम के प्रतिबंधात्मक आदेश को मुंह चिढ़ा रही अवैध मांस मण्डी

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० सीधी शहर में खुलेआम सडक़ के किनारे बदबूदार दुर्गंध के साथ गंदगी फैलाने वाली अवैध रूप से संचालित मीट-मटन की दुकानों को लेकर शासन-प्रशासन और विपक्ष के खिलाफ जनता में आक्रोश सीधी 25 जून। पीएम के […]

You May Like