इंदौर: शहर के चार थाना क्षेत्रों से चार नाबालिकों के लापता होने की सूचना पर पुलिस को मिली पुलिस चारों ही मामलों में लापता की तलाश कर रही है.पहली घटना एरोड्रम थाना क्षेत्र की हैं सुखदेव विहार गणेश धाम की रहने बाली बाई गोस्वामी पति पर्वत गिरीने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी भतीजी को बहा फुसला कर कहीं ले गया. वहीं खुडैल थाना क्षेत्र में के दुधिया में रहने वाली संगीता पति दिनेश कमल ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात मेरी नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर कहीं ले गया. इसी तरह की एक घटना क्षिप्रा थाना के अर्जुन बडोदा में रहने वाले परमानंद पिता जगदीश मकवाना की बेटी को कोई अज्ञात बदमाश कहीं ले गया.
हीरानगर थाना क्षेत्र के कारसदेव नगर में रहने वाली भादविरीता पति रामानंद कौल ने भी थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात बदमाश बहला फुसला का कहीं ले गया. वहीं चंदन नगर थाना क्षेत्र के चूंदूवाला रोड में रहने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद साबिर पिता हाफिज ने चंदन नगर थाने पहुंच कर पुलिस को सूचना दी कि उनकी नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात बदमाश कहीं बहला फुसला कर ले भागा. सभी मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नाबालिको की तलाश शुरु की