सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए वीजा के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी दी

रियाद, 25 जून (वार्ता) सऊदी अरब ने अन्य देशों की पर्यटन कंपनियों पर विजिट वीजा धारकों को हज यात्रा में भाग लेने के लिए गुमराह करने का आरोप लगाया है।

 

सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार सऊदी गृह मंत्रालय के सुरक्षा प्रवक्ता तलाल शल्हौब ने कहा कि उन कंपनियों ने हज के लिए वीजा जारी नहीं किया बल्कि उन्हें हज शुरू होने से दो महीने पहले मक्का में रहकर नियमों का उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

प्रवक्ता ने कहा कि हज परमिट केवल एक ट्रांजिट कार्ड नहीं है बल्कि एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो तीर्थयात्रियों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करता है तथा आवश्यक देखभाल और सेवाएं प्रदान करने के लिए उनके स्थानों की पहचान करता है। बिना हज परमिट वाले व्यक्तियों को तीर्थयात्रा के दौरान आवश्यक सेवाओं और स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंचने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

 

श्री शल्हौब के अनुसार, इस वर्ष हज के दौरान कुल मृत्यु दर में से 83 प्रतिशत, यानी 1,301 में से 1,079, बिना हज परमिट वाले थे।

Next Post

मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुटी पुलिस

Tue Jun 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  गौवंश हत्या का मामला जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत मोहला गांव में गौवंश की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पांच आरोपी जेल जा चुके हैं और पुलिस मामले की विस्तृत जांच पड़ताल में जुट गई है। […]

You May Like