जबलपुर: पनागर थाना अंतर्गत उर्दुआ तिराहे में तेज रफ्तार मोटर सायकिल की टक्कर से तीन लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस के मुताबिक भरत भरिया 26 वर्ष निवासी इमलई रोड ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह शाम 4-45 बजे उर्दुआ तिराहे में साथियो के साथ खडा था तभी देखा कि डेरी से काम कर वापस आ रहे उसके पिता संतोष यादव एवं गॉव के सागर मलिक, रघूवीर रजक को मोटर सायकिल क्रमंाक एमपी 20 जेड टी 1270 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार दी जिससे तीनों के हाथ पैरों में चोटे आ गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।