पूरे दिन परेशान रहे बलियरी एवं गनियारी के रहवासी,जिम्मेदार अधिकारी बेखबर
सिंगरौली : इंडस्ट्रियल एरिया बलियरी के गैस फैक्ट्री से रविवार की सुबह से लेकर देर शाम तक जहरीली गैस रिसाव से लोगबाग पूरे दिन परेशान रहे। इस दौरान बलियरी एवं गनियारी के लोगों को शांस लेने में भी दिक्कते हो रही थी। मोहल्लेवासियों ने प्रदूषण नियंत्रण अमले की चुप्पी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।दरअसल आज दिन रविवार की सुबह से इंडस्ट्रियल एरिया बलियरी की ओर से जहरीली गैस की दुर्गन्ध ने बलियरी एवं गनियारी के रहवासियों को शांस लेने में मुश्किल कर दिया था। आलम यह था कि इस गैस रिसाव के बारे में क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला जहां बेसुध रहा ।
वही जिला अमला भी अंजान था। यहां के रहवासियों ने इसपर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुये इंडस्ट्रियल एरिया बलियरी फैक्ट्री के जिम्मेदारों पर कार्रवाई ने किये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया है। सोशल मीडिया में लोग अपनी भड़ास निकालते हुये अधिकारियों को भी कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे थे। वार्ड क्रमांक 41 गनियारी के पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता ने कहा कि यह गंभीर समस्या है। प्रशासन को इसपर गंभीरता से लेना चाहिए और जिस फैक्ट्री से गैस रिसाव हो रहा था उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।