ज्यादा पौधारोपण करने वाले संगठन के नाम से होगा स्थान का नामांकनः विजयवर्गीय

नगरीय प्रशासन मंत्री एवं महापौर ने पौधारोपण अभियान के संबंध में ली बैठक
शहर के डॉक्टर, वकील, पहलवान और अन्य संगठन ने दिए अपने सुझाव

इंदौर: नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में इंदौर शहर की डॉक्टर, वकील एवं पहलवानों के साथ 51 लाख पौधारोपण अभियान के संबंध में सिटी बस ऑफिस में बैठक संपन्न हुई. बैठक में राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़, शहर की वरिष्ठ डॉक्टर, अभिभाषक बार संगठन के हितेश ईनानी, अर्चना खेर, पहलवान कृपा शंकर पटेल, ओमप्रकाश खत्री, नरेंद्र बोरासी मुन्ना बोरासी, राजा यादव, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे. इस अवसर पर विभिन्न पदाधिकारी एवं संगठनों द्वारा पौधारोपण के संबंध में अपने सुझाव दिए गए.

बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के बढ़ते तापमान को कम करने के लिए आवश्यक है कि यहां पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए क्योंकि पौधारोपण हर मर्ज की दवा है. पेड़ पौधे तापमान को काम करते हैं. वाटर रिचार्ज करते हैं और हम सबको ऑक्सीजन देते हैं. पौधारोपण से बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही अच्छे संस्कार भी आते हैं 51 लाख पौधारोपण अभियान यह एक इवेंट नहीं है, यह एक जन आंदोलन है जिसमें हम सभी को सम्मिलित होकर कार्य करना है. पौधारोपण के पश्चात अगर पौधे मुरझा जाते हैं तो वहां पर दूसरा पौधा लगाना भी सुनिश्चित किया जाए. मंत्री ने कहा कि जिस स्थान पर भी बड़ी मात्रा में जिस संगठन द्वारा बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जाएगा. उस संगठन के नाम से ही उस पौधारोपण स्थान का नामांकन किया जाएगा, जैसे की डॉक्टरों की टीम द्वारा जिस स्थान पर बृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा उस स्थान को आरोग्य वन, बार एसोसिएशन के द्वारा पौधारोपण करने पर न्याय वन, पहलवानों द्वारा उधर पौधारोपण किए जाने वाले स्थान का नाम हनुमान वन या बजरंगी वन रखा जाएगा. इस मौके पर शहर के डॉक्टर, वकीलों पहलवानों और संगठनों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए।

शहर के ग्रीन कवर को बढ़ाना हैः महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में वर्तमान में जो ग्रीन कवर वह आदर्श नहीं है. इसे बढ़ाने के लिए हम सभी को आगामी 51 लाख पौधारोपण अभियान में सहयोग करना है. 51 लाख पौधारोपण अभियान में जनभागीदारी एवं जन सहयोग के लिए आगामी 30 जून को मैराथन का एवं 6 जुलाई को साइक्लोथान का आयोजन किया जाएगा. महापौर ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हरियाली पीछे है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश भर में 5.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें इंदौर द्वारा 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. पौधारोपण के पश्चात पौधे की चिंता करना हम सब का दायित्व है.

Next Post

तेलंगाना में बस पलटी, एक यात्री की मौत

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हैदराबाद, (वार्ता) हैदराबाद के बाहरी इलाके नरसिंह के पास रविवार शाम एक निजी बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई और कम से कम 16 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि […]

You May Like