चार जिले के रहवासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

जिला मुख्यालय पर चल रहा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का काम, जुलाई के प्रथम सप्ताह में सीएम करेंगे लोकार्पण

 

शाजापुर, 22 जून. आगामी जुलाई के माह में जिलेवासियों को आधुनिक सर्व सुविधायुक्त मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र की सौगात मिलेगी. जिसका काम अंतिम दौर में है. संभावना है कि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव इसका लोकार्पण करेंगे. जिसके चलते शनिवार को विधायक, कलेक्टर ऋजू बाफना व अन्य अधिकारी यहां निरीक्षण करने पहुंचे और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

शाजापुर जिला मुख्यालय पर 20 करोड़ की लागत से बन रहे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को कलेक्टर ऋजु बाफना और विधायक अरुण भीमावद ने निरीक्षण किया. इसके बनने से शाजापुर के अलावा राजगढ़, आगर, उज्जैन एवं देवास जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. नवनिर्मित भवन 120 बेड का बनाया गया है. काम पूरा होते ही जुलाई के प्रथम सप्ताह में इसके लोकार्पण की तैयारी की जा रही है. इसके लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव के शामिल होने की संभावना है.

 

नए भवन में ये मिलेंगी सुविधाएं…

 

विधायक अरूण भीमावद ने बताया कि नवनिर्मित अस्पताल में मातृ व शिशु के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सोनोग्राफी सहित अन्य जांचों के लिए पर्याप्त व्यवस्था होगी. सर्व सुविधायुक्त दो बड़े ऑपरेशन थिएटर होंगे. जांच की नई मशीनें, एसडीयू, एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी कक्ष भी रहेंगे. भर्ती वार्ड में ऑक्सीजन लाइन व जरूरी जांच मशीन उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा मरीज के परिजनों के लिए सुविधायुक्त प्रतीक्षालय भी रहेगा. उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है. कुछ काम बचा हुआ है जो इसी सप्ताह में ठेकेदार द्वारा पूरा कर दिया जाएगा. इसके लोकार्पण के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव आने वाले हैं. नया भवन बहुत अच्छा बना है. प्रायवेट अस्पताल की तरह इसमें सुविधाएं है.

 

बारीकी से किया निरीक्षण…

 

शनिवार को कलेक्टर ऋजू बाफना, विधायक अरूण भीमावद सहित अन्य अधिकारी निर्माणाधीन भवन पहुंचे और निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने निर्माण एजेंसी के लोगों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द इस काम को समय सीमा में पूरा करें. वहीं जहां भी खामियां पाई गई उसे दूर करने को भी कहा.

Next Post

सौर कुकर पर 12 प्रतिशत जीएसटी

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने सौर कुकरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाने के निर्णय के साथ ही रेलवे की सेवाओं के साथ ही कई अन्य सेवाओं पर जीएसटी से राहत […]

You May Like