नीमच। थाना नीमचकेंट की टीम को 3 क्विंटल 40 किलो अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय पिकअप वाहन के साथ 1आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है जानकारी के अनुसार दिनांक 22.06.2024 को मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्र एमपी 44 जेड सी 4362 के चालक अपने साथी के साथ मिलकर मालखेडा फंटा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा होता हुआ अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा उक्त पिकअप में छिपाकर राजस्थान तरफ किसी तस्कर को देने जाने वाला है, जिस पर से भरभडिया फंटे पर मय फोर्स के नाकाबंदी की गई,जो कुछ समय बाद मंदसौर तरफ से एक पिकअप वाहन आती दिखी जिस पर एमपी 44 जेड सी 4362 की नंबर प्लेट लगी थी, पिकअप चालक ने पुलिस नाकाबंदी को देख अपने वाहन की गति धिमी की तभी पिकअप चालक के पास बैठा व्यक्ति पिकअप से उतरकर फरार हो गया। जिसका पिछा करने पर वह नही मिला, इसके बाद उक्त पिकअप चालक को पकड कर उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुनील उर्फ नीरज पिता बंशीलाल पंवार, जाति बावरी,उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चौथखेडा थाना नीमचसिटी का होना व अपने पास वाली सीट से भागे साथी का नाम राकेश निवासी जनकपुरा का होना बताया, जिस पर उक्त पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 17 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे कुल 3 क्विंटल 40 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा मिला जिसे जप्त कर आरोपी सुनील को गिर0 किया जाकर आरोपी सुनील व राकेश के विरूद्ध थाना नीमचकेंट पर अप. क्र 286/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ओर आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर पुछताछ की जा रही है।
You May Like
-
6 months ago
जद ( यू ) ने संजय झा को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष
-
2 months ago
प्रतिष्ठित वकील ने की आत्महत्या