ग्वालियर: ई-रिक्शा का पंजीयन कराने के लिये एक हफ्ते का अंतिम मौका दिया गया है। शहर में नाके लगाकर आधा दर्जन स्थानों पर ई-रिक्शा का पंजीयन किया जायेगा। इन नाकों पर 23 से 29 जून तक ई-रिक्शा पंजीयन की कार्यवाही की जायेगी। अंतिम तिथि के बाद यदि बगैर पंजीयन के कोई ई-रिक्शा मिला तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी। इस आशय का निर्णय शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक में लिया गया।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि ई-रिक्शा के आगे वाली विंड स्क्रीन पर मूल पंजीयन पत्र अनिवार्यत: चस्पा करना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि के बाद शहर भर में अभियान बतौर ई-रिक्शा का निरीक्षण किया जायेगा और जो ई-रिक्शा बगैर पंजीयन के मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। नाबालिगों से ई-रिक्शा चलवाने की प्रवृत्ति को सख्ती से रोकने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। ज्ञात हो शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये ई-रिक्शा रूट निर्धारित किए जा रहे हैं। पंजीकृत ई-रिक्शा में से लॉटरी निकालकर यह तय किया जायेगा कि कौन सा ई-रिक्शा किस रूट पर चलेगा।
ग्वालियर शहर में 6 विभिन्न स्थानों पर 23 से 29 जून तक ई-रिक्शा का पंजीयन किया जायेगा। इन स्थानों में हजीरा, गोले का मंदिर, फूलबाग चौराहा, महाराज बाड़ा व आमखो शामिल हैं। ई-रिक्शा पंजीयन की मॉनीटरिंग का काम स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एवं कमाण्ड सेंटर के माध्यम से होगा। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने पंजीयन स्थलों एवं तिथियों के बारे में स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। ज्ञात हो ग्वालियर शहर में विभिन्न तिराहों-चौराहों सहित कुल 31 स्थानों पर स्मार्ट सिटी के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम लगे हैं।