इंद्रा मार्केट में यातायात घमापुर ने की कार्यवाही
जबलपुर। शहर में यातायात विभाग द्वारा लगातार यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सडक़ किनारे जमे ठेले- टपरे और दुकानों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अवैध रुप से खड़े वाहनों के ऊपर भी कार्रवाई करते हुए चालान काटा जा रहा है। उसी क्रम में यातायात घमापुर पुलिस द्वारा इंदिरा मार्केट के पास यातायात में बाधित ठेले- टपरों और बाहर तक लगी दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई। डीएसपी संगीता डामोर ने बताया कि थाना प्रभारी यातायात घमापुर व उप निरीक्षक विष्णु दत्त द्विवेदी के द्वारा लोहिया पुल इंदिरा मार्केट से लेकर माल गोदाम चौक तक सडक़ किनारे अतिक्रमण कर लगाई गईं दुकान संचालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए दुकानों के बाहर तक रखे हुए सामानों को हटाया गया, साथ ही सडक़ों पर खड़े ठेले वालों को भी हटाया गया। इसके अलावा इन दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वह अपनी दुकान से अतिरिक्त बाहर सामान ना रखें। जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे और आने- जाने वाले लोगों को कोई समस्या न हो। इसके अलावा सडक़ों तक खड़ी गाडिय़ों को भी व्यवस्थित रूप से खड़े करने के लिए समझाइश दी गई। साथ ही सभी को हिदायत दी गई कि दोबारा सडक़ पर वह वाहन खड़ा ना करें साथ ही दुकान में रखा सामान सडक़ किनारे ना जमाएं, अन्यथा उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जायेगी।