नागल, डायलो को हराकर मियामी ओपन के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल कनाडा के गैब्रियल डायलो को हराकर मियामी ओपन के अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहुंच गए है।

सोमवार रात खेले गये मुकाबले में नागल ने मियामी ओपन के अपने पदार्पण में बेहतरीन खेल का मुजाहिरा करते हुए पहले दौर के क्वालीफायर मुकाबले में सातवें गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद पहले सेट के टाईब्रेकर में बाजी मारी।
वह दूसरे सेट में भी कनाडाई खिलाड़ी पर हावी रहे।

उन्होंने पहले और सातवें दोनों गेम में कनाडा के ग्रैब्रियल डायलो की सर्विस तोड़ दी।
नागल ने कनाडा के गैब्रियल डायलो को 7-6(7-3), 6-2 से हराया।

इस जीत के साथ नागल अंतिम क्वालीफाइंग दौर में पहुंच गए है जहां उनका मुकाबला हांगकांग के कोलमैन वोंग से होगा।

उल्लेखनीय है कि नागल पिछले महीने चेन्नई ओपन जीतकर दुनिया के शीर्ष-100 में शामिल हुए।
इस जीत के बाद वह अपने करियर की नई सर्वोच्च रैंकिंग में पहुंच सकते है।

Next Post

मिलाग्रो ने पेश की नेक्स्ट-जेन रोबोटिक क्लीनर ब्लैककैट23, आईमैप 14 और आईमैप 23 ब्लैक

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्ली (वार्ता) उपभोक्ता रोबोटिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी मिलाग्रो ह्यूमनटेक ने रोबोटिक फ्लोर क्लीनिंग समाधानों की अपनी नवीनतम रेंज आईमैप 23 ब्लैक, आईमैप 14 और ब्लैककैट23 लॉन्च की है। कंपनी के उपाध्यक्ष अमित गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि ये अत्याधुनिक उत्पाद कुशल नेविगेशन और स्मार्ट होम इंटीग्रेशन के […]

You May Like